जयपुर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से एक दिन पहले शुक्रवार की सुबह पतंजलि किसान सेवा समिति, जयपुर एवं उत्थान सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बोहरा जी की बावड़ी योग कक्षा परिसर, नांगल जैसा बोहरा में योगाभ्यास, यज्ञ एवं योग जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 21 जून को भारत समेत विश्वभर में मनाए जाने वाले योग दिवस के काउंटडाउन समारोह के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य योग के प्रति जनमानस में रुचि एवं जागरूकता बढ़ाना रहा।
योग शिक्षक शिवानंद त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को प्रभावशाली योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान की विधियां सिखाईं। इस आयोजन में उत्थान सेवा संस्थान की निशुल्क बाल संस्कार पाठशाला के साथ-साथ स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और अनेक योगनिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया।
ये भी देखे: International yoga day: घर-घर योग पहुंचाने के संकल्प के साथ यज्ञकुंड में दी आहुतियां
योग सत्र के दौरान ही गायत्री चेतना केंद्र, मुरलीपुरा के मनु महाराज के सान्निध्य में हुए गायत्री यज्ञ में सूर्य गायत्री मंत्र के साथ आहुतियां दी गईं। इसके बाद एक योग जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें बच्चों ने “करो योग, रहो निरोग” और “भारत माता की जय” जैसे गगनभेदी नारों से पूरे क्षेत्र का वातावरण देशभक्ति एवं स्वास्थ्य चेतना से गुंजायमान कर दिया। संस्थान के अध्यक्ष कैप्टन शीशराम चौधरी ने आभार प्रकट किया।