– गडरारोड के रेलवे स्टेशन पर बीएसएफ व आमजन ने किया योग
जयपुर-बाड़मेर। पूरे देश सहित पूरी दुनिया में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए देशभर में जगह-जगह तैयारियां हो रही हैं और योग का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। देश के आखिरी गांव गडरारोड रेलवे स्टेशन पर बीएसएफ व आमजन ने मिलकर आज सवेरे योग का अभ्यास किया।
बाड़मेर के गडरा रोड रेलवे स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सीमा सुरक्षा बल की 76 वाहिनी की ओर से शुक्रवार को आमजन के साथ योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस दौरान बीएसएफ 76वीं वाहिनी के समादेष्टा सतीश कुमार मिश्रा ने आमजन व जवानों को योग करने से होने वाले फायदों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने योग को दैनिक जीवन का नियमित हिस्सा बनाने की जरूरत जताई। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में रोजाना योग अभ्यास करना चाहिए। योग अभ्यास करने से हमारा शरीर फिट रहता है। योगाभ्यास में 76 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण व अन्य कार्मिकों तथा आम जन ने भाग लिया।