स्वागत जयपुर फाउंडेशन और आईसीए गैलेरी की ओर से अभिनेता इरफ़ान ख़ान के बर्थडे पर शनिवार को ‘यादों के झरोखे में… इरफ़ान’ कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें अनूठे अंदाज में याद किया गया। इस मौके पर रामगढ़ मोड स्थित आईसीए गैलेरी में इरफान के भाई इमरान खान सहित शहर की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत में केक सेरेमनी का आयोजन किया गया। वहीं इरफान ख़ान के भाई इमरान खान ने भी अपने जज्बातों को बयां किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एड गुरु अजय चौपड़ा, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री सैय्यद शाकिर अली और उर्दू अकादमी के चेयरमैन डॉ.हुसैन रज़ा ख़ान ने इरफान ख़ान के फोटोग्राफ्स पर आधारित फोटो एग्जिबिशन का उद्घाटन किया गया। एग्जिबिशन में इरफान के बचपन से लेकर जवानी तक की फोटोग्राफ्स को डिस्प्ले किया गया। एग्जिबिशन क्यूरेटर हेमराणा ने बताया कि इन फोटोज में इरफान के शुरुआती संघर्ष को बयां किया गया।
यह भी पढ़ें : ‘केंचुली’ से मुक्त हुई लाछी को नहीं मिला कहीं मुकाम
कुछ बातें…कुछ यादें इरफान कीं
स्वागत जयपुर फाउंडेशन के चेयरमैन इक़बाल ख़ान नियाज़ी ने बताया कि टॉक शो में एड गुरु अजय चौपड़ा, पद्मश्री सैय्यद शाकिर अली, राजस्थान उर्दू अकादमी के चेयरमैन डॉ.हुसैन रज़ा ख़ान, फिल्म समीक्षक व पत्रकार आशीष मेहता आदि ने रहमान हरफनमौला संग इरफान के साथ बिताएं अनुभवों को साझा किया। अजय चौपड़ा ने कहा कि इरफान जैसे कलाकार कम ही पैदा होते हैं, उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि इरफान की पतंगों के प्रति दीवानगी के चलते एक बार जेकेके में काइट फेस्टिवल भी करने का मौका मिला, जहां पर इरफान ने पतंगबाजी के पेंच लड़ाए थे। उधर, डॉ.हुसैन रज़ा ख़ान ने इरफान की नानी के घर की दास्तां को बयां किया। फिल्म समीक्षक व पत्रकार आशीष मेहता ने भी मजेदार किस्सों को बयां किया। संस्कृतिकर्मी साधना गर्ग ने भी इस मौके पर इरफ़ान के साथ अपने यादगार पलों को सांझा किया। आईसीए गैलेरी के डायरेक्टर अभिनव बंसल ने सभी अतिथियों का आभार जताया।