जयपुर। आईटी दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से आयोजित किए जा रहे आईटी कार्निवाल के अन्य दिन आज यानी मंगलवार को इसरो के साइंटिस्ट टी एन सुरेश कुमार यूथ से रूबरू हुए। कॉमर्स कॉलेज के सीएम डोम में आयोजित एक सेशन में उनका कहना था कि उन्हें अब्दुल कलाम के साथ काम करने का मौका मिला जो उनके लिए लाइफ चेंज करने वाला अनुभव था।
सवाल जवाब के फॉर्म में आयोजित किए गए इस सेशन में उन्होंने यूथ की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब दिए। एक सवाल के जवाब में उनका कहना था कि इसरो में जाने के लिए केवल इंजीनियरिंग की डिग्री ही जरूरी नहीं है , वहां भी अलग अलग सब्जेक्ट से जुड़े लोगों की जरूरत होती है ठीक उसी तरह जैसे सब्जी बनाने के लिए कई तरह से मसाले चाहिए होते हैं। उनका कहना था कि आप काम करते रहे आपके काम को कभी ना कभी पहचान जरूर मिलेगी। इसके साथ ही जवाहर कला केन्द्र के सुदर्शन व सुरेख गैलेरी में, इनवेस्टर पिचिंग भी आयोजित की गई। आईस्टार्ट करियर हैकाथॉन सेशन में चाय सुट्टा बार के फाउंडर अनुभव और इंडियन हैकर यूट्यूबर दिलराज सिंह रावत ने भी यूथ के साथ विचारों का आदान प्रदान किया।
कार्निवाल के तहत जवाहर कला केन्द्र रंगायन : वूमन पॉवर सेशन (ब्रॉडकॉस्ट जर्नलिस्ट मुग्धा कालरा, स्टार्टअप अजित शाह, सोशयो सिविक चेंजमेकर पूजा बजाज के सेशन भी हो रहे हैं। वहीं दोपहर 3.30 बजे, कॉमर्स कॉलेज सीएम डोम : बिजनेसमे एंड इन्फोप्रिन्योर सेशन आयोजित किया जाएगा। शाम 4.30 बजे, जवाहर कला केन्द्र रंगायन :स्टार्टअप गपशप (अनुभव दूबे, फाउंड चाय सुट्टा बार, स्टार्टअप संजयोत कीर, इंडियन यूट्यूबर नीयू यूथ से रूबरू होंगे। शाम 6 बजे, जवाहर कला केन्द्र के एम्पीथिएटर में लेखक चेतन भगत का सेशन होगा।
फिल्म फेस्ट में भी जुटे युवा
सुबह 11 बजे से, जवाहर कला केन्द्र के कृष्णायन सभागार में यूथ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल तीन फिल्म की स्क्रीनिंग स्टोरी यूथ के साथ साझा की गई।