3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Sports Day 2024: स्कूली बच्चों की बास्केटबॉल ड्रिल के दर्शक हुए मुरीद, वीडियो में देखें कमाल का सामंजस्य

स्कूली बच्चों ने एथेलेटिक्स, योग, बास्केटबॉल, ताइक्वांडो एवं मास पीटी सहित विभिन्न खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बास्केटबॉल ड्रिल थी, जिसमें खिलाड़ियों के उत्साह और सामंजस्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Nov 24, 2024

जयपुर। इंडिया इंटरनेशनल स्कूल और आईआईएस वर्ल्ड स्कूल मानसरोवर का एनुअल स्पोर्ट्स मीट कम कल्चरल फिएस्टा समारोह राजस्थान यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप मान थे। गेस्ट ऑफ ऑनर महाराणा प्रताप अवार्डी ओमप्रकाश चौधरी थे। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली छात्रों ने मोबाइल में टॉर्च जलाकर परेड से की। स्कूली बच्चों ने एथेलेटिक्स, योग, बास्केटबॉल, ताइक्वांडो एवं मास पीटी सहित विभिन्न खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बास्केटबॉल ड्रिल थी, जिसमें खिलाड़ियों के उत्साह और सामंजस्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। मुख्य अतिथि मान ने शिक्षकों और बच्चों के प्रयासों की सराहना की। साथ ही अभिभावकों से बच्चों की खेल प्रतिभा को पहचाकर आगे बढ़ाने का आहृवान किया। निदेशक डॉ अशोक गुप्ता ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्या निधि मिश्रा ने सभी का आभार प्रकट किया।