20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

पेपर लीक मामला : वांटेड सारण ने फर्जीवाड़े से मिली मोटी रकम परिचित के पास रखवाई, परिचित गिरफ्तार

19,36,500 रुपए बरामद, वांटेड सारण ने पिता के नाम से भी लिया भूखंड  

Google source verification

जयपुर. करणी विहार थाना पुलिस ने फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही से सोडाला क्षेत्र से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। डीसीपी वंदिता राणा ने बताया कि मूलत: बाड़मेर के समदड़ी स्थित फूलन निवासी हनुमान विश्नोई को गिरफ्तार किया। आरोपित हनुमान सोडाला स्थित कृष्णा विहार कॉलोनी में रह रहा है और वांटेड भूपेन्द्र सारण का परिचित है। प्रकरण में आरोपित भूपेन्द्र सारण की गिरफ्तार पत्नी एलची सारण, भाई गोपाल की पत्नी इंदुबाला, मोटाराम, दिनेश कुमार खींचड़ व रमेश कुमार खींचड़ से पूछताछ में कई तथ्य सामने आए हैं। यह भी जानकारी सामने आई कि वांटेड भूपेन्द्र सारण फर्जीवाड़े से कमाई रकम को परिचित हनुमान विश्नोई के पास रखता है। गुरुवार को हनुमान विश्नोई के घर सर्च की गई, जिसमें 19,36,500 रुपए मिले। एडिशनल डीसीपी राम सिंह ने बताया कि षडय़ंत्र में शामिल होने पर आरोपित हनुमान को गिरफ्तार किया। इसके अलावा वांटेड भूपेन्द्र सारण की पत्नी व भाई की पत्नी के नाम से बगरू औद्योगिक क्षेत्र में 1500 वर्गगज का भूखंड, भूपेन्द्र का भाई के सांझे में रजनी विहार में मकान और उदयपुर पुलिस की गिरफ्त सुरेश विश्नोई के पिता के नाम से चित्रकूट स्थित नेमी नगर में भूखंड मिला है।

साली के बेटे को भी दिया पेपर

आरोपित दिनेश कुमार खींचड़ वांटेड भूपेन्द्र सारण की साली का लड़का है। आरोपित दिनेश 24 दिसम्बर को द्वितीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा का पेपर देने उदयपुर गया था। इससे पहले वांटेड भूपेन्द्र ने आरोपित दिनेश को प्रथम पारी का जीके का पेपर दिखाया और पढ़ाया था।

5 करोड़ की सम्पत्ति उदयपुर पुलिस को बताई

एसीपी आलोक सैनी ने बताया कि पेपर लीक मामले से जुड़े वांटेड भूपेन्द्र सारण और सुरेश विश्नोई की कुल करीब 5 करोड़ की तीन सम्पत्ति के दस्तावेज उदयपुर पुलिस को सौंपे हैं। इसके अलावा 19 लाख रुपए से अधिक कैश बरामद किया जा चुका है।