जयपुर। बढ़ते हवाईयात्रीभार के बीच जयपुर एयरपोर्ट पर कई व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया जा रहा है ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। साथ ही समय की भी बचत हो सके। अब जयपुर एयरपोर्ट से विमान से यात्रियों का एक की बजाय तीन गेटों से आवागमन होगा। जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने विमान में आवागमन के लिए यात्रियों को लगने वाले समय में बचत करने के लिए नई पहल शुरु की है। इसके लिए विमान के तीनों गेट पर स्टेयर लगाई गई है। वहीं एयरलाइन प्रबंधन को भी व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए पत्र लिखा गया है। इससे पहले महज एक गेट से ही आवागमन होता था।
नहीं होगी उड़ान भरने में देरी
एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक अगर यात्री समय पर पहुंच जाते हैं तो समय पर उनका बैगेज और लगेज की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी। यात्री समय पर अपनी सीट पर जाकर बैठ सकेगा। जब सब समय पर होगा और उड़ान भी तय समय पर उड़ान भर सकेगी। इस एडवाइजरी के बाद भी कोई यात्री देरी से पहुंचता है तो एयरलाइन यात्री को बोर्ड करने से मना कर सकती है। ऐसे में किसी भी असुविधा से बचने के लिए यात्री को समय पर एयरपोर्ट पर चेक-इन करना होगा।
नई उड़ान शुरू
गुरुवार से जयपुर और चंडीगढ़ के लिए भी कनेक्टिंग उड़ान शुरू कर शहर और आसपास के लोगों को बड़ी राहत दी है। एलाइंस एयर की वेबसाइट पर जयपुर और चंडीगढ़ की उड़ान का किराया तय कर दिया गया है। बुकिंग भी शुरू हो गई हैं। व्यापारी, डॉक्टर और अधिवक्ताओं के साथ तमाम जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत मिली जो एक ही दिन में काम निपटाकर घर लौटना चाहते हैं। किराया करीब छह हजार के आसपास रहेगा। इसके साथ ही इंडिगो एयरलाइन ने हैदराबाद के लिए एक नई उड़ान जयपुर के लिए शुरू की है।