20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

समर शेडयूल में जयपुर से सीधा जुड़ेगा पटना, बढ़ेगा कुछ जगहों के लिए दायरा

जयपुर समेत देशभर के सभी एयरपोर्ट पर उड़ानों का शेडयूल मार्च के आखिरी सप्ताह में रविवार को समर शेडयूल शुरू होने के साथ ही बदल जाएगा। ऐसे में प्रदेश के सबसे बड़े जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई शहर नए जुड़ने के साथ ही पुराने शहरों के लिए चल रही कुछ उड़ानें बंद रहेगी।

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Mar 09, 2023

जयपुर। जयपुर समेत देशभर के सभी एयरपोर्ट पर उड़ानों का शेडयूल मार्च के आखिरी सप्ताह में रविवार को समर शेडयूल शुरू होने के साथ ही बदल जाएगा। ऐसे में प्रदेश के सबसे बड़े जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई शहर नए जुड़ने के साथ ही पुराने शहरों के लिए चल रही कुछ उड़ानें बंद रहेगी। समर शेड्यूल में पटना के लिए सीधी उड़ान मिल सकेगी। सूरत, पुणे, चंडीगढ़ आदि शहरों के लिए भी एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

26 मार्च से शुरू हो रहे शेडूयल में जयपुर से छह उड़ान बंद होने के साथ ही चार उड़ान नई शुरू होगी। जयपुर से वर्तमान समय में 20 शहरों के लिए उड़ान संचालित हो रही है। जयपुर से विंटर शेड्यूल में फिलहाल औसतन 62 उड़ान संचालित हो रही हैं। समर शेड्यूल में 61 घरेलू उड़ान संचालित होंगी। 55 घरेलू उड़ान और 6 इंटरनेशनल उड़ान संचालित होंगी।

इंडिगो एयरलाइन की की सुबह 8:30 बजे दिल्ली, शाम 7:10 बजे दिल्ली, रात नौ बजे मुंबई, स्पाइसजेट की सुबह 8:35 बजे मुंबई, सुबह 11:35 बजे जैसलमेर, सुबह 7:25 बजे उदयपुर जाने वाली उड़ान बंद होगी। वहीं सुबह 5.25 बजे पुणे, दोपहर 1.30 बजे चंडीगढ़, शाम 5:30 बजे पटना, सुबह 9:05 बजे सूरत के लिए नई उड़ान शुरू होगी। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक
करीब एक दर्जन उड़ानों के शेड्यूल में आंशिक रूप से बदलाव लागू होगा। सबसे ज्यादा इं डिगो एयरलाइन जयपुर से रोजाना 25 से अधिक उड़ान संचालित करेगी।

सबसे ज्यादा मुंबई के लिए उड़ानें

दिल्ली, अहमदाबाद, उदयपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, जोधपुर जाने वाली उड़ानों के शेडयूल में बदलाव किया है। सबसे ज्यादा मुंबई के लिए दस, अहमदाबाद के लिए चार, पुणे के लिए तीन कोलकाता के लिए तीन, चेन्नई के लिए एक, चंडीगढ़ के लिए तीन, सूरत के लिए दो, गोवा के लिए दो, इंदौर, देहरादून, उदयपुर, अमृतसर, लखनऊ, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, पटना, जोधपुर के लिए एक—एक उड़ान संचालित होगी। वहीं हांगकांग भी सीधा जयपुर से जुड़ेगा। दुबई, शारजाह, मस्कट के लिए पहले की तरह उड़ानें संचालित होगी।