20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

अगले सप्ताह राज्य के पूर्वी हिस्सों में फिर बारिश के आसार

पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही बीते 24 घंटे में प्रदेश में एक बार फिर सूर्यदेव के तेवर हावी नजर आ रहे हैं। ऐसे में तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी एक बार फिर दर्ज की गई।

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Mar 11, 2023

जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही बीते 24 घंटे में प्रदेश में एक बार फिर सूर्यदेव के तेवर हावी नजर आ रहे हैं। ऐसे में तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी एक बार फिर दर्ज की गई। बाडमेर का पारा 36.5, बीकानेर का 35, जैसलमेर का 35.5, श्रीगंगानगर का 34.5, पिलानी का 33, जयपुर का पारा 30.7 डिग्री दर्ज किया।

अगले सप्ताह फिर बारिश-ओलावृष्टि के आसार

जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर के कम होते ही आने वाले तीन-चार दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना हैं और अधिकतम पारा दो से चार डिग्री तक बढ़ने के आसार हैं। राज्य में रविवार तक पारा बढ़ने की संभावना है। इसके बाद 13-14 मार्च से फिर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, इसके कारण एक सप्ताह के बाद मौसम में फिर से बदलाव नजर आएगा और राज्य में फिर बारिश और आंधी- बारिश, ओलावृष्टि का दौर देखने को मिलेगा।

यहां के लिए अलर्ट

सोमवार दोपहर से राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में भरतपुर, जयपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर क्षेत्र में अच्छी बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। कुछ स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार है।

आईएमडी के मुताबिक 13 से 18 मार्च के बीच देश के मध्य, पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में मौसम बिगड़ेगा। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में थोडा पारा गिर सकता है। बारिश और ओलावृष्टि से स्थिति फसलों के लिए विनाशकारी साबित हो सकती है। हालांकि, देश के अधिकांश हिस्सों से सप्ताह के दौरान गर्मी का दौर कम हो जाएगा।