23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

दिवाली तक बन जाएगा सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक, आइपीडी टावर भी जल्द बनेगा

गंभीर मरीजों को एसएमएस अस्पताल नहीं करना पड़ेगा रैफर

Google source verification

जयपुर. राजधानी जयपुर के गणगौरी अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का काम तेजी से चल रहा है। दिवाली तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। इससे अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं की क्षमता अब दोगुना हो जाएगी। जिससे हार्ट, किडनी समेत अन्य कई गंभीर बीमारियों के मरीजों को इलाज,जांच या इमरजेंसी के दौरान एसएमएस अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। साथ ही यहां नेफ्रोलोजी, कार्डियोलॉजी, यूरोलोजी, गेस्ट्रोलॉजी, सर्जरी विभाग शुरू हो जाएंगे। इधर, सांगानेरी गेट स्थित महिला अस्पताल में भी आइपीडी टावर का काम चल रहा है। यह ग्यारह मंजिला बनाया जा रहा है। यह भी संभवत: तीन साल में बनकर तैयार होगा। मरीजों के लिए यहां आइसीयू, सेमी आइसीयू अन्य सुविधाएं भी विकसित की जा रही है। यह शुरू होने के बाद गंभीर मरीजों को एसएमएस अस्पताल भी रैफर नहीं करना पड़ेगा।