जयपुर। प्रदेश के पूर्वी इलाकों में सक्रिय दक्षिण पश्चिमी मानसून अब चंद दिनों का मेहमान है। मौसम केंद्र ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में पूरे प्रदेश से मानसून विदाई के संकेत दिए हैं। पश्चिमी भागों से मानसून विदा हो चुका है लेकिन पूर्वी भागों में कम वायुदाब क्षेत्र सक्रिय रहने पर मानसूनी गतिविधियां अभी सक्रिय हैं। माना जा रहा है कि अगले दो तीन दिन और कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दूसरी तरफ सहायक नदियों में पानी का बहाव तेज होने पर बीसलपुर बांध के जलस्तर में दो सेंटीमीटर बढ़ोतरी पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई है।
बीसलपुर बांध का बढ़ा जलस्तर
पिछले 24 घंटे में बीसलपुर बांध के जलस्तर में दो सेंटीमीटर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सहायक नदी त्रिवेणी में पानी का बहाव तीन मीटर से ज्यादा होने पर बांध में भी पानी की आवक तेज हुई। हालांकि फिर से त्रिवेणी नदी में पानी का बहाव 2.90 मीटर पर आ गया है। सुबह बांध का जलस्तर 313.76 आरएल मीटर रेकॉर्ड किया गया है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।
इन जिलों में आज बारिश संभव
मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढत्र जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश के अन्य जिलों में बादलों की आवाजाही रहने और दिन व रात के तापमान में उतार चढ़ाव रहने की संभावना है। पश्चिमी इलाकों में दिन के तापमान में उतार चढ़ाव रहने की आशंका है।