जयपुर। राजधानी जयपुर के लिए आज का दिन ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ। सुबह पांच बजे के बाद ही अजमेर रोड स्थित भांकरोटा में ऐसा बड़ा हादसा हुआ कि आग की लपटों से पूरा इलाका घिर गया। हाईवे पर चल रही कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। आग की भयावता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 29 ट्रक, एक ऑटो, दो बसें, पांच कारें और तीन बाइक हादसे में जलकर खाक हो गए।पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास जैसे ही टैंकर बगरू की ओर से आकर टर्न ले रहा था। टैंकर को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। गैस टैंकर में तेज धमाके के साथ आग लग गई। सात से अधिक लोग जिंदा ही जल गए, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। आग के कारण आशीर्वाद पाइप फैक्ट्री और गोदाम पूरी तरह से जल गए। आस-पास की बीस से अधिक दुकानें भी इस आग में राख हो गईं। कई दुकानों की छतें और शटर भी टूट गए। आग की लपटों ने आसपास के 300-400 मीटर के दायरे में भारी नुकसान पहुंचाया।