11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर

Jaipur Gas Tanker Blast: आग की भयावता ऐसी… गाड़ियां-फैक्ट्री-दुकानें हुई खाक, 7 लोग जिंदा जले; वीडियो में देखें आग का तांडव

आग की भयावता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 29 ट्रक, एक ऑटो, दो बसें, पांच कारें और तीन बाइक हादसे में जलकर खाक हो गए।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Dec 20, 2024

जयपुर। राजधानी जयपुर के लिए आज का दिन ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ। सुबह पांच बजे के बाद ही अजमेर रोड स्थित भांकरोटा में ऐसा बड़ा हादसा हुआ कि आग की लपटों से पूरा इलाका घिर गया। हाईवे पर चल रही कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। आग की भयावता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 29 ट्रक, एक ऑटो, दो बसें, पांच कारें और तीन बाइक हादसे में जलकर खाक हो गए।पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास जैसे ही टैंकर बगरू की ओर से आकर टर्न ले रहा था। टैंकर को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। गैस टैंकर में तेज धमाके के साथ आग लग गई। सात से अधिक लोग जिंदा ही जल गए, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। आग के कारण आशीर्वाद पाइप फैक्ट्री और गोदाम पूरी तरह से जल गए। आस-पास की बीस से अधिक दुकानें भी इस आग में राख हो गईं। कई दुकानों की छतें और शटर भी टूट गए। आग की लपटों ने आसपास के 300-400 मीटर के दायरे में भारी नुकसान पहुंचाया।