जयपुर। आईएएस डॉ. जोगाराम ने बुधवार को जयपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त का कार्यभार संभाला। इससे पहले उन्होंने मोती डूंगरी गणेशजी के दर्शन किए। जेडीए पहुंचने पर जेडीए अधिकारियों ने नवनियुक्त आयुक्त का स्वागत किया।
जेडीसी जोगाराम ने पदभार संभालते ही कहा कि जेडीए के प्रोजेक्ट्स को टाइमलाइन पर पूरा कराने का काम करेंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले, इसके साथ सरकार की योजनाओं का लोगों को लाभ मिले। इस पर काम किया जाएगा।