6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

पल्स पोलियो अभियान में नौनिहालों को पिलाई दवा

- शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चे होंगे लाभान्वित

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Dec 10, 2023

जयपुर। बांसवाड़ा जिले में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान रविवार को शुरू हुआ। महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने नौनिहाल को दो बूंद दवा पिलाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार, पीएमओ डा. खुशपाल सिंह ने भी दवा पिलाई।

अभियान के तहत जिले में 3 लाख 2 हजार 239 बच्चों को कवर किया जाएगा। जीरो से पांच वर्ष तक के प्रत्येक बच्चों को दवा पिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। यदि कोई बच्चा मेहमान आया हो या अन्य राज्य का भी हो तो उसे बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। कार्यवाहक आरसीएचओ डॉ राहुल डिंडोर ने बताया कि बांसवाड़ा शहरी क्षेत्र में 17933, कुशलगढ़ शहर में 1475, आनंदपुरी में 25974, बागीदौरा में 32576, छोटी सरवन में 18021, गढ़ी में 41213, घाटोल में 58647, कुशलगढ़ ब्लॉक में 33348, सज्जनगढ़ में 31891, तलवाड़ा ब्लॉक में 41161 बच्चों को कवर करने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने पहले सेंटर्स पर नौनिहालों को दवा पिला रहे हैं। इसके बाद घर-घर जाकर दवा पिलाएंगे।