जयपुर . झोटवाड़ा थाना ( jhotwara thana ) पुलिस ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी ( fraud ) के मामले में अंतर राज्य ठग को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में लगी हुई है। पुलिस ( police ) ने बताया की गिरफ्तार आरोपी सुरेश तिवारी अजमेर हाल निवारू रोड झोटवाड़ा का रहने वाला है। इस संबंध में झोटवाड़ा थाने में महेश कुमार शर्मा ने मामला दर्ज कराया था, जिसमें बताया था कि उसका चाय पत्ती का व्यवसाय है। व्यापार के मामले में उसका संपर्क सुरेश तिवारी से हुआ जिसने 38 लाख रुपए का माल लेकर 6 लाख का भुगतान किया बाकी की राशि का चेक दिए जो बाउंस ( Check bounce ) हो गए। जिसके बाद संपर्क करने पर वह फरार हो गया आरोपी सुरेश तिवारी के खिलाफ इसी प्रकार की धोखाधड़ी के मामले दर्ज होने लगे पुलिस टीम ने करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार हुए आरोपी सुरेश तिवारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शातिर किस्म का ठग है जो पता बदल बदल कर अलग अलग जगह किराना सामान संबंधित फर्म खोलता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आलीशान ऑफिस खोलकर महिला कर्मचारी रखकर ठगी की वारदात को अंजाम देता है।