जयपुर . लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटों पर सूपड़ा साफ होने के बाद अब कांग्रेस में विवादों और आरोप-प्रत्यारोपों की झड़ी लग गई है। केबिनेट मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता लालचंद कटारिया के इस्तीफे का विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने पार्टी नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी हार के लिए ज्योति खंडेलवाल ने कई नेताओं को जिम्मेदार बताया है। । पत्रिका टीवी से बातचीत में ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि भीतर घात के चलते उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा। खंडेलवाल ने पार्टी के शीर्ष नेताओं ने मांग भी कि अगर मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों और बीएलओ की जांच की जाए तो सच सामने आ जाएगा कि मेरी हार का मुख्य कारण मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र ही है। ज्योति खंडेलवाल के इन आरोपों के बाद हालांकि किसी भी नेता का अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन लगता है कि आने वाले दिन पार्टी के लिए और मुश्किल भरें होंगे।