राजस्थान विधानसभा चुनावों में महज डेढ़ महीने का वक्त बचा है। भाजपा में लगातार टिकट वितरण को लेकर मंथन जारी है, आज भी जयपुर के एक निजी होटल में टिकट वितरण को लेकर प्रदेश कोर कमेटी और विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हो रही है। पार्टी आज शाम तक सभी 200 विधानसभा सीटों पर नाम तय कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेज सकती है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि 70 से 80 सीटों पर कोई विवाद नहीं मानते हुए नाम तय कर लिए हैं। वहीं बची हुई सीटों पर आज दावेदारों के नाम तय कर लिए जाएंगे। भाजपा के दिग्गजों की मौजूदगी में हो रही बैठक में पैनल से सिंगल नाम व क्षेत्र के समीकरणों के हिसाब से दो नाम अंतिम तौर पर तय किए जा रहे है। उधर बैठक में शामिल पार्टी के बड़े नेताओं ने स्पष्ठ संकेत दिए हैं कि सौ विधायकों के टिकट काटने की तैयारी पार्टी कर चुकी है। वहीं टिकट काटने के बाद सामने आने वाले भितरघात से बचने के लिए भी पार्टी पहले से ही रणनीति बना चुकी है।