जयपुर के झालाना वन क्षेत्र स्थित एक नंबर ट्रेक पर मादा तेंदुआ आज अपने दो शावकों के साथ नजर आई। ये शावक दो से ढाई महीने के हैं। वन्यजीव प्रेमी राज ने आज इन्हें अपने कैमरे में कैद किया। रेंजर जनेश्वर ने बताया काफी दिनों से पगमार्क तो दिख रहे थे। लेकिन, आज दोनों शावक नजर आए। आपको बता दें कि फ्लोरा और जारा के बाद अब लीला के शावक नजर आने से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी है।