रोडवेज बस की लाइव लोकेशन होगी ट्रेस
बसों में लगाए जाएंगे जीपीएस सिस्टम
सीसीटीवी कैमरे के साथ पैनिक बटन की सुविधा भी
अनुबंध पर ली जा रही 398 बसों से होगी शुरुआत
जयपुर @ पत्रिका.
राजस्थान रोडवेज की कौनसी बस किस समय कहां हैं, उसमें कितने यात्री हैं, इसकी पूरी जानकारी राजस्थान रोडवेज प्रशासन के पास होगी। यानी बस की लाइव लोकेशन ट्रेस हो सकेगी। बस यात्रियों विशेषकर महिला यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए राजस्थान रोडवेज बसों में जीपीएस सिस्टम लगाने जा रहा है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन भी लगाए जाएंगे। रोडवेज प्रशासन के मुताबिक यह सुविधा अनुबंध पर ली जा रही 398 बसों में दी जाएगी। वहीं रोडवेज पहले से चल रही बसों में भी यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।
हर बस में लगेंगे दो सीसीटीवी कैमरे
बस में नाइट विजन युक्त दो सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। वहीं महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बस में ड्राइवर की सीट के पीछे पैनिक बटन लगा होगा, जो व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम से जुड़ा होगा। खतरा होने पर जैसे ही यात्री बटन दबाएगा तो इसका मैसेज रोडवेज डिपो के मैनेजर और कंट्रोल रूम में पंहुचेगा। मैसेज में गाड़ी का नंबर, लाइव लोकेशन होगी। करीब के डिपो मैनेजर को इसकी जानकारी दी जाएगी और बस यात्रियों की सुरक्षा के लिए फ्लाइंग स्क्वाड रवाना हो जाएगी।
माइक पर होगा अनाउंसमेंट
बस यात्रियों को पता चल सकेगा कि बस किस स्टॉप पर रुकने वाली है। चालक के पास माइक सिस्टम लगाया जाएगा। बस स्टैंड आने पर चालक या परिचालक माइक पर अनाउंस करेंगे कि कौनसा स्टेशन आने वाला है।
इनका कहना है,
महिलाओं के साथ अन्य यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बसों का सिक्योरिटी सिस्टम मजबूत कर रहे हैं। बसों में पैनिक बटन के साथ सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। अनुबंध पर ली जा रही बसों के साथ अन्य बसों में भी यह व्यवस्था की जाएगी।
नथमल डिडेल, एमडी,
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम