जयपुर। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज अपने एक दिन के जयपुर दौरे पर है। वे कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे है। बिरला आज सुबह नई दिल्ली से हवाई मार्ग से रवाना होकर जयपुर पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद वे जयपुर एयरपोर्ट से निकलकर सीधा राजभवन पहुंचे। राजभवन में भाजपा में वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाडी सहित कई लोगों ने मुलाकात की।
बिरला ने सबसे पहले दोपहर में एक होटल में युवा उद्यमियों से संवाद किया और उनसे कई अनुभव शेयर किए। बनीपार्क में एक शैक्षणिक संस्थान का उद्घाटन करने के बाद रात साढ़े 8 बजे डाॅ.वेलफेयर अथॉरिटी के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। पूरे दिन के व्यस्त कार्यक्रम के बाद लोकसभा अध्यक्ष आज ही देर रात 1 बजे जयपुर से चलने वाली हिसार-कोटा ट्रेन से कोटा के लिए रवाना हो जाएंगे।