जयपुर. शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ( Govind Singh Dotasara ) ने पानीपत फिल्म ( Panipat movie ) को बैन करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अपनी फिल्म को चटपटा बनाने के लिए फिल्म निर्माता हमारे महापुरुषों की छवि धूमिल कर रहे हैं। अपना बिजनेस चलाने के लिए वे हमारे योद्धाओं के चरित्र का गलत चित्रण कर देते हैं, जो सरासर गलत है। फिल्म बनाने से पहले यह ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है कि न तो तथ्य गलत पेश हों और न ही किसी धर्म, जाति, समाज की भावना को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल का गौरवशााली इतिहास रहा है। उनका अदम्य साहस, शौर्य राजस्थान के कण-कण में विद्यमान है। सार्वजनिक रूप से ऐसी फिल्म की भत्र्सना करनी चाहिए।
कानून बने
डोटासरा ने कहा कि सेंसर बोर्ड, राज्य और केन्द्र सरकार से ऐसी फिल्मों को रोकने की मांग करेंगे। साथ ही यह भी मांग करेंगे कि सार्वजनिक रूप से निर्देशक, निर्माता माफी मांगें। वहीं, एक ऐसा कानून बने जिससे संबंधित राज्यों से फिल्म बनाने से पहले अनुमति ली जाए।