6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

गलत आंकड़े और अधूरी जानकारी के साथ मिटिंग में आए अधिकारी, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष रफीक खान ने लगाई लताड़

स्कूल शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों का डेटा गलत बताया

Google source verification

जयपुर

image

Jaya Gupta

Jun 08, 2023

जयपुर। राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष रफीक खान ने गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर अल्पसंख्यक कल्याण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में कई विभागों के अधिकारी अधूरी जानकारी और गलत आंकड़ों के साथ पहुंचे। स्कूल शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों का डेटा गलत बताया। वहीं महात्मा गांधी स्कूलों में विद्यार्थियों की जानकारी भी गलत दी। इस पर आयोग अध्यक्ष ने अधिकारियों को लताड़ा और अगली बैठक में पूरी जानकारी और डेटा के साथ आने के लिए कहा। आयोग अध्यक्ष ने आधी-अधूरी तैयारी के साथ आने वाले व बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने की सिफारिश कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित को की। उन्होंने उर्दू शिक्षण के लिए अधिक संसाधन जुटाने एवं अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति आवेदनों के समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए।

मदरसों का हो आधुनिकीकरण, रोजगार के बढ़े अवसर

बैठक में आयोग अध्यक्ष ने मदरसों के आधुनिकीकरण पर जोर देते हुए कहा कि मदरसों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए ना केवल मदरसों में पर्याप्त सुविधाएं मुहैया करवाने की जरूरत है बल्कि प्रशिक्षित शिक्षकों की उपलब्धता भी हो।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) मोहम्मद अबूबक्र, सहित नगर निगम, शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्योग विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

——-