18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

सावन के पावन महीने में राजस्थान के इस जैन मंदिर में हुआ ऐसा अद्भुत चमत्कार, देखने वालो का लगा ताता

आज से महज 2 साल एक महीने और 5 दिने पहले उदयपुर शहर के मंडी की नाल स्थित पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन खण्डेलवाल मंदिर में सोमवार को एक अजीब घटना हुई जिससे श्रद्धालु एकाएक अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाए लेकिन इसे चमत्कार समझ दर्शन करने पहुंचे। सावन के पहले सोमवार को एक ओर जहां शिवभक्त शिवालयों में भक्ति में व्यस्त थे, वहीं मंडी की नाल स्थित पाश्र्वनाथ मंदिर में एक आकृति ने लोगों के होश उड़ा दिए।

Google source verification

आज से महज 2 साल एक महीने और 5 दिने पहले उदयपुर शहर के मंडी की नाल स्थित पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन खण्डेलवाल मंदिर में सोमवार को एक अजीब घटना हुई जिससे श्रद्धालु एकाएक अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाए लेकिन इसे चमत्कार समझ दर्शन करने पहुंचे। सावन के पहले सोमवार को एक ओर जहां शिवभक्त शिवालयों में भक्ति में व्यस्त थे, वहीं मंडी की नाल स्थित पाश्र्वनाथ मंदिर में एक आकृति ने लोगों के होश उड़ा दिए। दरअसल, मंदिर में पाश्र्वनाथ भगवान की प्रतिमा के बिल्कुल समीप सांप के जोड़े की आकृति बनी देख लोगों ने इसे चमत्कार माना। मंदिर में दर्शन करने पहुंचे जितने भी लोगों ने इस नाग-नागिन की आकृति को देखा, वह एकबारगी तो विश्वास नहीं कर पाया लेकिन आकृति साफ-साफ काफी देर तक नजर आने पर लोगों ने इस पर विश्वास किया। धीरे-धीरे ये खबर पूरे शहर में फैल गई और इस जोड़े के दर्शन करने लोग उमडने लगे। अब इसे चमत्कार कहिए, या कुछ और लेकिन लोगों की आस्था तो इसके प्रति बयां हो गई।