– आज सवेरे बारां, झालावाड़ में तेज बारिश का दौर
– जयपुर के निकट दौसा जिले में भी झमाझम बारिश
जयपुर। प्रदेश में इन दिनों मानसूनी मेघ जमकर मेहरबान हैं। कमोबेश प्रदेश के हर जिले में इन दिनों मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है। इससे जनजीवन प्रभावित होने लगा है। राजधानी जयपुर में कल शाम को मूसलाधार बारिश हुई। इससे कई स्थानों पर पानी भर गया। वहीं आज सवेरे गुलाबी नगर में हल्की धूप खिली। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं आज सवेरे बारां, झालावाड़ व दौसा जिले में मानसूनी मेघ जमकर बरसे। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। कुछ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज सवेरे हाड़ौती संभाग के बारां व झालावाड़ जिलों में जमकर बारिश हुई है। बारां जिले के केलवाड़ा में सुबह होते ही कस्बे सहित क्षेत्र में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। वहीं बड़ागांव में भी बारिश हुई। वहीं झालावाड़ जिले के रटलाई कस्बे में सवेरे 8 बजे से जोरदार बारिश का दौर जारी है। मंगलवार रात्रि को भी कस्बे सहित क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। इसके चलते पूरी रात बिजली गुल रही जो अभी तक भी बहाल नहीं हो पाई है। इसके अलावा दौसा के सिकराय क्षेत्र में अल सुबह मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला। आसमान में छाई काली घटाएं, तेज गर्जना के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से खेतों में पानी भर गया। तेज बारिश से किसानों को फसल खराब होने की चिंता सताने लगी है। झमाझम बारिश से गली-मौहल्लों में पानी भर गया। इस कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी हुई।