– दौसा शहर में अलसुबह तीन बजे से हो रही बारिश
– झालावाड़ जिले में कई डेम उफान पर
जयपुर। मानसूनी बादल इन दिनों पूरे प्रदेश पर जमकर मेहरबान हो रहे हैं। प्रदेश का एक भी ऐसा जिला नहीं रहा है, जहां इन दिनों बारिश नहीं हो हो। राजधानी जयपुर में आज सवेरे से ही घने बादल छाए हुए हैं। वहीं नजदीकी दौसा जिला मुख्यालय पर सवेरे तीन बजे से झमाझम बारिश का दौर जारी है। इससे सड़कों पर पानी बह निकला। वहीं बारां जिले के लवाण कोटा में आज सवेरे जमकर मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के चलते लोग आज घरों से नहीं निकले। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के बारिश का एक तंत्र विकसित है। इस कारण प्रदेश के हर जिले में मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है। बारिश का यह दौर आगामी दिनों में भी जारी रहने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार, आज सवेरे राजधानी जयपुर में घने बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज गुलाबी नगर में बारिश हो सकती है। वहीं दौसा जिला मुख्यालय पर आज अलसुबह तीन बजे से मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है। इस कारण वहां लोगों की सुबह देरी से हुई। इसके अलावा झालावाड़ व बारां जिलों में भी मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। आज सवेरे बारां जिले के बमोरी कलां में जमकर मेघ बरसे। बमोरी कलां में दो दिन से चल रही मूसलाधार बरसात रुकने का नाम नहीं ले रही है। बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बरसती पानी से किसान अपनी सोयाबीन, उड़द, तिल्ली की फसल के खराबे को लेकर चिंतित हैं। यदि यही हाल रहा तो फसलें खराब होने से नहीं बच सकेगी।
सड़क पर उतरे ग्रामीण
दौसा जिले के खानवास से होकर गुजर रही मोरेल नदी पर दोनों और बेरिकेट्स व जब तक नदी बहे तब तक ग्राम पंचायत की ओर गार्ड लगवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नांगल राजावतान-तूंगा वाया जयपुर रोड पर नदी पर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया, एक माह से ग्रामीण ही आने जाने-वालों की व्यवस्था कर रहे हैं। यात्राओं को भी निकालने का काम किया, लेकिन अब नदी पर रात के समय लाइट, बेरिकेट्स और गार्ड की मांग ग्राम पंचायत से कर रहे हैं। इससे हादसा न हो सके।