जयपुर। इस बार तय समय पर दक्षिण पश्चिमी मानसून की प्रदेश में एंट्री हो चुकी है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवा के कारण प्रदेशभर में मानसून अगले दो तीन दिन में सक्रिय होने की संभावना है। अनुकूल परिस्थितियां बनने पर प्रदेश के पूर्वी इलाकों के जिलों में मेघ बीते 24 घंटे में जमकर मेहरबान रहे। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में अलसुबह तक बारिश का दौर जारी रहा।
अगले दो तीन दिन 10 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अनुकूल परिस्थितियां बनने पर अगले दो तीन दिन में 13 जिलों में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम केंद्र ने बारिश को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है। माना जा रहा है कि आज से 29 जून तक भीलवाड़ा,टोंक , अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा और बारां में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।
विंड पैटर्न में बदलाव से ड्राई मौसम की आशंका
मौसम विशेषज्ञों के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में एंट्री के बाद आगामी 2 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। हालांकि इसके बाद विंड पैटर्न में बदलाव की आशंका है। ऐसे में यदि पैटर्न बदला तो आगामी 5 से 20 जुलाई तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। जिसके कारण मौसम शुष्क रहने और पारे में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
शुरूआत में पहला दौर सुस्त, फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में तय समय पर हुई मानसून की एंट्री के बाद अब बारिश का पहला दौर कमजोर रहने की संभावना है। हवा में मौजूद नमी के कारण छितराए इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं आगामी 25 जुलाई से प्रदेशभर में मानसून की सक्रियता बढ़ने और खासकर पूर्वी राजस्थान में मेघ जमकर मेहरबान होने की संभावना है।
अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा मानसून
मौसम साइकल में हुए बदलाव के बाद प्रदेश में अब बारिश का मौसम जुलाई से अक्टूबर तक माना गया है। ऐसे में अब अक्टूबर माह में ही प्रदेश से मानसून की विदाई होने वाली है। जिसके चलते अक्टूबर में भी प्रदेशभर में बारिश का दौर चलने वाला है। बीते 24 घंटे में दौसा और कोटा में मूसलाधार बारिश हुई। वहीं हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में देर रात से लेकर अलसुबह तक बारिश का दौर चला। खेत खलिहान बारिश के पानी से लबालब होने पर किसानों के चेहरे खिल उठे ।
जयपुर में छाए मेघ बारिश का इंतजार
मानसून की प्रदेश में एंट्री होने पर भी राजधानी में मौसम का मिजाज शुष्क रहा। बादलों की आवाजाही रहने पर धूप की आंखमिचौनी जारी रही लेकिन बीते 24 घंटे में शहर पर मेघ मेहरबान नहीं हुए। मौसम शुष्क रहने पर दिन व रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई और उमस ने शहरवासियों को बेचैन कर दिया है। आज सुबह भी शहर में बादलों ने डेरा डाले रखा।