Rajasthan Weather Alert : राजस्थान में एक बार फिर मानसून आज से सक्रिय हो गया है। 22 जिलों के लिए आइएमडी ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि अभी भारी बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है। आगामी तीन दिनों तक राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी। 13 सितंबर से अधिकांश भागों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। साथ ही कई जगहों पर अतिभारी बारिश भी दर्ज की जा सकती है। 14 सितंबर को इस नए सिस्टम का असर और भी बढ़ जाएगा। खासकर उत्तर-पूर्वी राजस्थान में ज्यादा असर देखने को मिलेगा। ऐसे में भरतपुर संभाग और आसपास के जिलों में भी असर होगा। 15, 16 और 17 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में काले बादल छाए रहेंगे। यहां बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। देखें वीडियो-