26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

MonsoonRain : जयपुर में घने बादल छाए, रिमझिम फुहारों से मौसम हुआ सुहाना

– कल शाम से गुलाबी नगर में हो रही जमकर बारिश जयपुर। मानसूनी मेघ एक बार फिर से पूरे प्रदेश पर मेहरबान हो रहे हैं। राजधानी जयपुर में ही कल रात से ही झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। कल शाम को भी जयपुर में तेज बारिश हुई। वहीं आज सवेरे भी काली घटाएं […]

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Aug 15, 2024

– कल शाम से गुलाबी नगर में हो रही जमकर बारिश

जयपुर। मानसूनी मेघ एक बार फिर से पूरे प्रदेश पर मेहरबान हो रहे हैं। राजधानी जयपुर में ही कल रात से ही झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। कल शाम को भी जयपुर में तेज बारिश हुई। वहीं आज सवेरे भी काली घटाएं आसमान में छाई हुई हैं व रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं पाली जिले के रायपुर में भी रात से ही बारिश का दौर जारी है। इसके अलावा बूंदी जिले के हिंडौली में भी रात से ही बारिश का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का यह दौर अभी जारी रहने की संभावना है। मौसम तंत्र बनने से बारिश का दौर पूरे प्रदेश में सक्रिय है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश की राजधानी जयपुर, जयपुर ग्रामीण, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, पाली मारवाड़, भरतपुर, अलवर, डीग, करौली, सवाई माधोपुर व टोंक जिलों में आज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है। वहीं जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम में भी पाली की आवक लगातार जारी है।

26 वर्ष में दूसरी बार ढूंढ नदी बही

ढूंढ नदी में 26 वर्ष बाद पानी का बहाव देखकर लोगों में खुशी है। जयपुर-आगरा राजमार्ग स्थित ढूंढ नदी में कानोता पुलिया तक मंगलवार शाम लगातार पानी की आवक हो रही थी। बुधवार सुबह पुलिया के पार पानी आने पर लोगों की भीड़ लग गई। ढूंढ नदी में पानी आने से बहाव क्षेत्र में मजदूर परिवारों की झोपड़ियां जलमग्न हो गई। नदी क्षेत्र में बने तीन कुओं के जलमग्न होने से कानोता में पीएचईडी द्वारा की जाने वाली पेयजल सप्लाई ठप हो गई है। नदी में पानी की आवक होने से कुएं व स्टार्टर डूब गए है। नदी के आसपास लोगों की लापरवाही के चलते हादसा होने की संभावना है।