जयपुर। रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। दरअसल, रेलवे की ओर से अब मासिक सीजन टिकट यानी मासिक पास की सुविधा में बढ़ोतरी कर दी गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे की 30 ट्रेनों में एमएसटी की सुविधा शुरू की गई है। कोरोना काल में ये सुविधा बंद हो गई थी। जिसे अब फिर से बहाल कर दिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इससे यात्रियों को लाभ मिलेगा।