Jaipur प्रदर्शनकारियों का ज़ोरदार हंगामा… और इस हंगामे को काबू में करती पुलिस का भारी भरकम जाप्ता… तस्वीरें राजधानी जयपुर की हैं.. जहाँ जामडोली थाना इलाके के पालड़ी मीणा एक शख्स की ना सिर्फ बेहरहमी से हत्या ही की गई.. बल्कि हत्यारों ने अपने मंसूबों को अंजाम देने के बाद बड़े ही बेख़ौफ़ अंदाज़ में सोशल मीडिया पोस्ट भी किया, ये कहते हुए कि ‘हमने अपना बदला ले लिया’… इधर दिल दहला डालने वाली इस घटना सामने आने के बाद मृतक शख्स के परिवारजनों में भयंकर आक्रोश देखा जा रहा है.. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम करके प्रदर्शन किया और हत्यारों की फ़ौरन गिरफ्तारी की पुरज़ोर मांग उठाई..
Jaipur