31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

27 सालों से फिजां में गूंज रहे दिलकश तराने, सुनते ही आप भी गुनगुनाने लगेंगे…देखें वीडियो

पुराने नगमों की बात ही कुछ और है। जब भी सुनने का मौका मिलता है तो खुद भी उन नगमों को गुनगुनाने लगते हैं।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Sep 01, 2018


जयपुर। पुराने नगमों की बात ही कुछ और है। जब भी सुनने का मौका मिलता है तो खुद भी उन नगमों को गुनगुनाने लगते हैं। जी, हां कुछ ऐसे ही नगमों की महफिल सजी जैसलमेर की व्यास बगीची में, जहां पाश्वगायक मुकेश चंद्र माथुर की 42वीं पुण्यतिथि पर स्थानीय एवं मेहमान कलाकारों ने मुकेश के गाने प्रस्तुत कर स्वरांजलि दी। प्रदेश कांग्रेस के सचिव रूपाराम धनदे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित मुकेश नाइट में 28 गायकों की ओर से कुल 44 गाने गाए गए, जिसमे 30 एकल एवं 14 युगल गाने थे। केन्द्र के अध्यक्ष गोपाल श्रीपत ने बताया कि पिछले 27 सालों से लगातार मुकेश नाइट का आयोजन कर संगीत संध्या के माध्यम से मुकेश माथुर को श्रदृांजलि देने का सिलसिला जारी है।