6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

चुनाव बाद राजस्थान में सस्ता हो जाएगा पेट्रोल-डीजल, पीएम मोदी का यह है प्लान…सुनिए Video

हर व्यक्ति को प्रभावित करने वाले यह मुदृा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना

Google source verification

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव का प्रचार अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में मंहगे पेट्रोल का मुद्दा उठाया है। पीएम मोदी ने राजस्थान में पेट्रोल की कीमत की तुलना उत्तर प्रदेश, हरियाणा जैसे भाजपा शासित राज्यों से करते हुए यह एलान कर दिया कि भाजपा सरकार बनते ही इनकी रेट की इसकी समीक्षा की जाएगी। हर व्यक्ति को प्रभावित करने वाले यह मुदृा लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में पेट्रोल की कीमत 109 रुपए लीटर है, जबकि पड़ोस के हरियाणा में 96-97 रुपए प्रति लीटर रहता है। उन्होंने कहा, ‘आप जो 10-12 रुपए ज्यादा दे रहे हैं, यह किसकी तिजोरी में जा रहा है। आपका बस किराया महंगा है, स्कूटर, बाइक चलाना मुश्किल है। यह कांग्रेस की लूट के कारण हो रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार ने पूरे देश के लिए पेट्रोल सस्ता किया। जिन राज्यों में भाजपा सरकार है वहां जनता को डबल लाभ दिया गया। भाजपा की सरकार आती है तो बाकी राज्यों की तरह भी राजस्थान में पेट्रोल की रेट की समीक्षा की जाएगी।


दूसरे राज्यों से की पेट्रोल रेट की तुलना
उत्तरप्रदेश- 97 रुपए प्रति लीटर
गुजरात- 97 रुपए प्रति लीटर
हरियाणा- 96 रुपए प्रति लीटर
राजस्थान- 109 रुपए प्रति लीटर