तिरुपति। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित तिरुमला मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना के लिए रविवार शाम यहां पहुंचे। तिरुपति हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन, मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी, राज्य के मंत्री और अन्य गणमान्य लोगों ने स्वागत किया। उन्होंने हवाई अड्डे पर ही आयोजित एक जनसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद तिरुमला मंदिर की ओर प्रस्थान किया। प्रधानमंत्री पद दोबारा संभालने के बाद पीएम मोदी की तिरुपति की यह पहली यात्रा है। उनकी यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। पीएम मोदी ने इससे पहले मई 2014, अक्टूबर, 2015 और जनवरी, 2017 में भगवान बालाजी के दर्शन किए हैं।