जयपुर जिला परिषद राजनीति का अखाड़ा बनी हुई है…….जिला प्रमुख मूलचंद मीणा पर अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद राजनीति चरम पर है……. मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रस्ताव सौंपने के बाद पार्षदों की जयपुर से 50 किलोमीटर दूर बाड़ाबंदी की गई है…… जहां से पार्षदों ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें जिला प्रमुख की कार्यशैली पर आरोप लगाकर सभी से एक जुट होने की अपील भी कर रहे हैं…..जिसमें कहा है कि जिला प्रमुख कांग्रेस का बने या फिर भाजपा का, मूलचंद मीणा हटाना चाहिए…. अपनी पार्टी से ऊपर उठकर अंतरआत्मा की आवाज से दल-बदलू नेता को सबक सिखाएं, ताकि जिला परिषद का ऐसा बुरा हाल आगे कोई नहीं करें……भाजपा पार्षदों ने मीणा के खिलाफ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था…..जिसके बाद जिला परिषद सीईओ ने 23 जनवरी को बैठक बुलाने के निर्देश दिए है।