18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

सडक़ का ये कैसा निर्माण…रात को बनाई, सुबह लोगों ने हाथ से उखाड़ दी

सडक़ निर्माण (Road construction) में जेडीए (JDA) लापरवाह बना हुआ है। पुरानी चुंगी स्थित मोदी नगर कॉलोनी (Modi Nagar) में रात को सडक़ (New road) बनाई और सुबह लोगों ने हाथ से ही उखाड़ दिया। लोगों को अब इस बात का डर सता रहा है कि पूरी कॉलोनी में जेडीए ऐसे ही सडक़ न बना दे।

Google source verification

जयपुर। जेडीए सडक़ों के नाम पर कैसे कालिख पोत रहा है, यह देखना है तो अजमेर रोड, पुरानी चुंगी स्थित मोदी नगर की चले आइए। रात में मनमानी की सडक़ बिछा दी गई। इस दौरान ठेकेदार ने मिट्टी को भी नहीं हटाया और न ही जिम्मेदार अधिकारियों ने उसे हटाने के लिए कहा। सुबह लोगों ने मिट्टी के ऊपर बिछी सडक़ को हाथों से ही उठा लिया। सडक़ निर्माण में हुई लापरवाही की कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है और इस नाकामी का ठीकरा अब जेडीए के अधिकारी क्षेत्रीय विधायक और लोगों पर ही फोडऩे की कोशिश कर रहे हैं।