जयपुर। डीएसटी टीम (साउथ) और मुहाना थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ड्राई डे से पहले अवैध शराब का स्टोर कर ड्राई डे पर बेचने की योजना बनाने वाले हिस्ट्रीशीटर शराब माफिया को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके पास से बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी हैं। इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। ड्राई डे से पहले अवैध शराब का स्टोर कर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एडिशनल डीसीपी भरतलाल और डीएसटी और मुहाना थानाधिकारी के निर्देशन में टीम गठित की गई थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए गुर्जरों की तलाई मुहाना निवासी सिकन्दर सांसी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से घूमर देशी शराब 82 पेटी, वाईट लेस वोदका शराब 6 पेटी, क्लासिक विस्की शराब 6 पेटी और किंग फिशर बीयर 9 पेटी बरामद की।
मुहाना थाने का हिस्ट्रीशीटर है आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी सिकन्दर सांसी मुहाना जयपुर का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी सिकन्दर सांसी अपने बहनोई दिलीप सांसी के साथ मिलकर ड्राई डे पर अवैध रुप से शराब ऊंचे दामों पर बेचने के लिए शराब घर पर स्टोर कर रखी थी। पुलिस ने उसके घर से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया। जबकि इस मामले में उसका बहनोई दिलीप सांसी फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।