जयपुर. परकोटे में शाम को श्रीकृष्ण बलराम की शोभायात्रा निकली। श्रीकृष्ण बलरामजी और गौर निताई के रथ को भक्त खींचते हुए आगे बढ़े। वहीं श्रद्धालु हरिनाम संकीर्तन के बीच नाचते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा चौड़ा रास्ता स्थित मंदिरश्री राधादामोदरजी से रवाना हुई। झांकी रथ में श्रीकृष्ण बलरामजी और गौर निताई विराजमान नजर आए, वहीं श्रील प्रभुपाद का विग्रह भी विराजमान रहा। रथ के आगे भक्त नाचते हुए आगे बढ़े। हरे कृष्ण मूवमेंट राजस्थान के अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया कि श्रीकृष्ण बलराम मंदिर प्रबन्धन की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भक्त भगवान को पत्र एवं पुष्प अर्पित करते हुए और हरिनाम संकीर्तन करते हुए आगे बढ़े। शोभायात्रा राधा दामोदर मंदिर से रवाना होकर बापू बाजार, जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चोपड़ होते हुए मंदिरश्री रूप चतुर्भुज पहुंची। शोभायात्रा के आगे ऊंट,घोड़े का लवाजमा चल रहा था।