26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Rajasthan Diwas 2023: राजस्थान दिवस पर विदेशियों ने लगाए ठुमके

Rajasthan Day : राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य पर प्रदेश के सभी स्मारकों व संग्रहालयों में पर्यटकों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। राजधानी के पर्यटन स्थलों व संग्रहालयों पर सुबह से ही पर्यटको को फ्री में एंट्री दी जा रही है।

Google source verification

जयपुर। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य पर प्रदेश के सभी स्मारकों व संग्रहालयों में पर्यटकों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। राजधानी के पर्यटन स्थलों व संग्रहालयों पर सुबह से ही पर्यटको को फ्री में एंट्री दी जा रही है। सुबह से ही हवामहल, आमेर महल, जंतर—मंतर व अल्बर्ट हॉल पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है।
शहर के हवामहल में सुबह से ही पर्यटकों के तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है। वहीं लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति से राजस्थानी लोकरंगों की छटा बिखेर रहे है। यहां सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। आमेर महल के अलावा जंतर—मंतर व अल्बर्ट हॉल में भी सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ नजर आई। वहीं नाहरगढ़ किले को देखने भी बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे है। अल्बर्ट हॉल में शाम को राजस्थान दिवस को लेकर पर्यटन विभाग की ओर से लोक नृत्यों की प्रस्तुति देंगे।