जयपुर। विद्युत निगमों के कनिष्ठ अभियंताओं ने सोमवार को विद्युत भवन पर धरना-प्रदर्शन किया। इसमें वेतन विसंगति और एसीपी विसंगति (पदोन्नति के मामला) के निस्तारण की मांग की। इसके बाद अभियंताओं ने राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के चेयरमैन आशुतोष एटी पेडणेकर को ज्ञापन सौंपा। पावर इंजीनियर एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता सुबह विद्युत भवन पर एकजुट हुए। इसके बाद धरना शुरू हुआ।
एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष हेमन्त कुमार के अनुसार कि बिजली निगमों के कनिष्ठ अभियंता कई सालों से वेतन और एसीपी विसंगति को लेकर परेशान है। पिछले वर्ष 16 जून को विद्युत भवन में ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में हुई वार्ता हुई थी, जिसमें तीन माह में वेतन विसंगति और एसीपी विसंगति के निस्तारण का भरोसा दिलाया था। ऊर्जा विभाग ने प्रस्ताव जुलाई में वित्त विभाग को भिजवा दिया। सीएम ने बजट घोषणा में कार्मिकों के लिए एसीपी विसंगति निस्तारण की घोषणा भी की है, लेकिन 11 महीने के बाद भी काम नहीं हुआ।