अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है… दरअसल, राजस्थान हाईकोर्ट में एक साथ 5 हज़ार 728 पदों पर बम्पर भर्ती निकली हुई है… जिसमें फोर्थ क्लास के 5670 पद और ड्राइवर के 58 पद शामिल हैं। फोर्थ ग्रेड के पदों के लिए 10वीं पास होना जरूरी है, वहीं ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना और उसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। उम्र की बात करें तो 18 से 40 वर्ष तक के युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी, और आरक्षित वर्गों को नियमों के तहत आयु में छूट भी दी जाएगी।