25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

राज आंगन योजना में ‘क्लब हाउस-21’ के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 जनवरी से

जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल के प्रताप नगर योजना जयपुर के सेक्टर 24 में राज आंगन योजना में बनने वाले 'क्लब हाउस-21' की सदस्यता के लिए 26 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। क्लब में लगभग 1500 सदस्य बनाए जा सकेंगे। आवेदनों के चयन के लिए 7 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने गुरुवार को मंडल मुख्यालय में राज आंगन सोसाइटी सदस्यों व संबंधित अधिकारियों के साथ क्लब को लेकर बैठक ली।

Google source verification

जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल के प्रताप नगर योजना जयपुर के सेक्टर 24 में राज आंगन योजना में बनने वाले ‘क्लब हाउस-21’ की सदस्यता के लिए 26 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। क्लब में लगभग 1500 सदस्य बनाए जा सकेंगे। आवेदनों के चयन के लिए 7 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने गुरुवार को मंडल मुख्यालय में राज आंगन सोसाइटी सदस्यों व संबंधित अधिकारियों के साथ क्लब को लेकर बैठक ली। अरोड़ा ने बताया कि मंडल के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता क्लब की सदस्यता प्रक्रिया प्रारंभ करवाकर क्लब को ज्यादा से ज्यादा सुविधा संपन्न बनाना है। क्लब में 1500 सदस्य बनाए जा सकेंगे। इनमें से 900 एसोसिएट मेंबर और 25 एनआरआई, पीआईओ ओसीआई मेंबर्स के लिए सदस्यता शुल्क 3 लाख रुपए, कॉरपोरेट्स मेंबर के लिए 5 लाख, राज आंगन योजना के आवंटी, क्वेसी मेंबर और ऑनरेरी मेंबर्स के लिए सदस्यता निशुल्क दी जाएगी।
इन्हें मिलेगी छूट
अरोड़ा ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारियों को क्लब की सदस्यता शुल्क में 20 एवं जयपुर स्थित आवासन मंडल की योजनाओं के आवंटियों को 10 फीसद की रियायत दी जाएगी। आवासन मंडल में वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अधिकारी नगरीय विकास एवं आवासन विभाग जयपुर के अधिकारी एवं संचालक मंडल के सदस्यों को 25 हजार रूपए सदस्यता शुल्क पर निर्धारित की गई है।