जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल ने निर्माणाधीन प्रोजेक्टको तय समय पर पूरा करने की कवायद शुरू कर दी है। इसे लेकर मंडल मुख्यालय में दो दिन तक लगातार बैठकों का दौर चला। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बुधवार को हाउसिंग बोर्ड के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सिटी पार्क, फाउंटेन स्क्वायर, कोचिंग हब, ऑल इंडिया सर्विस रेजिडेंसी प्रथम व द्वितीय चरण, स्टेट सर्विस रेजिडेंसी और प्रताप नगर में लॉन्च होने वाली कई नई स्कीम्स के बारे में अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि मंडल की ओर से निर्माणाधीन कार्यों में किसी भी स्तर पर गुणवत्ता और निर्धारित समय अवधि मामले में समझौता नहीं किया जाएगा। बैठक में संबंधित साइट्स के संवेदको और अधिकारियों से संबंधित साइट की वस्तुस्थिति जानी। उन्होंने संवेदकों को चेताते हुए कहा कि यदि कोई भी संवेदक कार्य को समयावधि और तय मानकों पर पूर्ण करने में सक्षम नहीं है तो अभी छोड़ दे। मंडल की ओर से कोई और व्यवस्था कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन का विश्वास ही मंडल की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सिटी पार्क से जुड़े लंबित प्रस्तावों की वित्तीय स्थिति, बिल्टअप प्रॉपर्टी का निस्तारण, पार्क की एंट्री टिकट, सिटी पार्क का संधारण कार्य व्यवस्था के अलावा कोचिंग हब में लाइब्रेरी, कैफिटेरिया, शॉप, प्लॉट और प्रताप नगर में प्रारंभ की जाने वाली नई स्कीमों की भी जानकारी ली गई। इस दौरान ऑल इंडिया सर्विस रेजिडेंसी के प्रथम व द्वितीय चरण में हो रहे कार्यों जैसे बाउंड्री वॉल, लैंडस्कैपिंग, सुरक्षा संसाधन, पानी-बिजली सप्लाई, सीसीटीवी, पार्किंग, क्लब एरिया व अन्य सुविधाओं के बारे में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में स्टेट सर्विस रेजिडेंसी की प्रगति भी जानी।
बैठक में मुख्य अभियंता प्रथम केसी मीना, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय पूनिया, अमित अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।