14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की सौगात, दिल्ली के जैसे सुविधाएं… देखिए VIDEO

Rajasthan International Center : दिल्ली के इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर झालाना संस्थानिक क्षेत्र में बनाए गए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की सौगात 17 अप्रेल को मिलेगी, जेडीए ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।

Google source verification

जयपुर। दिल्ली के इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर झालाना संस्थानिक क्षेत्र में बनाए गए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की सौगात 17 अप्रेल को मिलेगी, जेडीए ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। लोकार्पण होने के साथ ही इस इंटरनेशनल सेंटर में हर क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों को मेंबर बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस सेंटर का लोकार्पण करेंगे। हालांकि लोकार्पण होते ही लोगों को सेंटर में सभी सुविधाएं फिलहाल नहीं मिल पाएगी। पहले इस सेंटर का लोकार्पण राजस्थान दिवस पर 30 मार्च को करना तय किया गया, लेकिन सरकार की स्वीकृति नहीं मिलने से इसका लोकार्पण टल गया। अब सेंटर का लोकार्पण होते ही जयपुरवासियों को दिल्ली के इंटरनेशनल सेंटर के जैसे यहां भी सुविधा मिल सकेगी।

रसोई का काम पूरा नहीं
यूडीएच के मुख्य सलाहकार जी.एस. संधु और जेडीसी रवि जैन ने गत दिनों इस इंटरनेशनल सेंटर का दौरा कर प्रोजेक्ट का कार्य जल्द पूरा करने के लिए जेडीए अधिकारियों एवं निर्माणकर्ता एजेंसी को निर्देश दिए। प्रोजेक्ट के शेष रहे सभी कार्यों को 12 अप्रेल तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। हालांकि अभी रसोई का काम पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में फिलहाल रेस्टोरेंट संचालन को लेकर उम्मीद कम है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार जेडीए ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया।

प्रतिष्ठित व्यक्तियों को बनाएंगे मेंबर
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का लोकार्पण 17 अप्रेल को मुख्यमंत्री करेंगे। इसके संचालन के लिए एक कमेटी बना रहे हैं। हर क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को इस सेंटर का मेंबर बनाया जाएगा, हालांकि इस पर सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद ही काम होगा।

इंडिया इंटनेशनल सेंटर की तर्ज ही सुविधा
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भी इंडिया इंटनेशनल सेंटर की तर्ज पर ही बहुत कुछ गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। यहां कनवेंशन हॉल, ऑडिटोरियम एवं मिनी ऑडिटोरियम, कॉफ्रेंस हॉल, लेक्चरार हॉल, लाईब्रेरी एवं ई-लाईब्रेरी की सुविधा मिलेगी। यहां रेस्टोंरेंट भी होंगे, जहां पर स्वादिष्ठ व्यंजन परोसे जायेंगे।

कल्चरल, आर्ट गतिविधियां भी होंगी संचालित
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के अंदर कल्चरल, आर्ट एवं अन्य गतिविधियां संचालित होती दिखाई देंगी। यह सेंटर जयपुर शहर का इंटेक्ट्यूअल हैपनिंग प्लेज साबित होगा। जहां भविष्य में जीवंत वातावरण दिखाई देगा।