नई दिल्ली में 26 जनवरी को आयोजित किए गए रिपब्लिक डे कैम्प में भाग लेकर वापिस लेकर वापस जयपुर लौटे एनसीसी कैडेट्स का स्वागत शुक्रवार को गंाधी नगर स्थित एनसीसी कॉम्पलेक्स में किया गया। कड़ी परीक्षा के बाद सैकड़ों कैडेट्स में चयनित 167 कैडेट्स तकरीबन एक माह तक दिल्ली में रहे और इस कैम्प में भाग लिया। कैम्प में 17 एनसीसी निदेशालयों में राजस्थान एनसीसी निदेशालय ने राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सम्पूर्ण गतिविधियों में छठा स्थान प्राप्त किया और कर्तव्य-पथ परेड में 22 कैडेट्स के चयनित होने से ड्रिल में प्रथम स्थान, शिप-मॉडलिंग में द्वितीय स्थान, गार्ड ऑफ ऑनर और कल्चरल प्रोग्राम में चौथा स्थान और फ्लेग एरिया प्रतियोगिता में 5वां स्थान हासिल किया। घुड़सवार कैडेट भरत सिंह ने “रूपज्योति शर्मा ट्राफी” और “बेस्ट टेंट पेगिंग राइडर ट्राफी” में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं कैडेट कुलदीप विश्नाई ने “टेंट पैगिंग और टॉप स्कोर” में पहला स्थान, कैडेट मीनू शेखावत और कैडेट कुलदीप विश्नाई ने “स्नोजम्पिंग” इवेन्ट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कैडेट स्वाति राठौड़, कैडेट अमन व कैडेट कुणाल सिंह पंवार ने ऑल इण्डिया शिप-मॉडलिंग की तीन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शिप-मॉडलिंग प्रतियोगिता के तहत वीआईपी मॉडल प्रतियोगिता में कैडेटों ने भारतीय नौसेना युद्धपोत विक्रमादित्य का मॉडल बनाकर स्वर्ण पदक और कैम्प मॉडल प्रतियोगिता के तहत युद्धपोत श्रीखंड व सेलिग मॉडल कोलम्बस को पानी में चला कर दोनों प्रतियोगिताओं में रजत पदक प्राप्त किया। इन कैडेट्स ने कहा कि उन्हें एनसीसी ने अनुशासन सिखाया है।
किया अभिनंदन, दिए प्रशंसा पत्र
एनसीसी कॉम्पलेक्स में आयोजित समारोह में एनसीसी राजस्थान के उपमहानिदेशक एयर कमोडोर एल के जैन ने इन कैडेट्स को प्रशंसा पत्र, स्मृति चिह्न और टीम को अव्वल दर्जे का प्रशिक्षण देने वाले ड्रिल इंस्ट्रेक्टर्स और उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्टाफ को प्रशंसा पत्र प्रदान किए। कैडेट्स के साथ हिस्सा लेने वाले एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर जितेन्द्र कंवर और नरेन्द्र राणा को उपमहानिदेशक प्रशंसा पत्र से पुरस्कृत किया गया। समारोह के अवसर पर राजस्थान निदेशालय के निदेशक कर्नल जितेन्द्र कुमार, उदयपुर के ग्रुप कमाण्डर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, जोधपुर के ग्रुप कमाण्डर कर्नल गौरव, सेना मेडल, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, कोटा के ग्रुप कमाण्डर महेन्द्र सिंह, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, जयपुर के कार्यवाहक ग्रुप कमाण्डर कर्नल एन के यादव, एनसीसी निदेशालय राजस्थान के संयुक्त निदेशक कर्नल अजय धरनी तथा जयपुर स्थित सभी एनसीसी यूनिटों के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन नीरज अम्बा, कर्नल जितेन्द्र सिंह, कर्नल जितेन्द्र, कमाण्डर (इण्डियन नेवी) प्रदीप कटेवा और राजस्थान गणतंत्र दिवस दल के कन्टिनजेन्ट कमाण्डर कर्नल हरीशवर सिंह एवं अन्य राजस्थान निदेशालय तथा जयपुर ग्रुप के उच्चाधिकारी मौजूद थे।