Rajasthan Rajya Sabha elections
जयपुर। राज्यसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरु हो चुका है। भाजपा मुख्यालय में आज प्रदेश के नेताओं के साथ साथ दिल्ली से आए नेताओं ने भाजपा के और निर्दलीय प्रत्याशी की जीत को लेकर मंत्रणा की और खास रणनीति पर विचार विमर्श किया। इस बैठक में दिल्ली से आए प्रभारी केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, राज्यसभा प्रत्याशी घनश्याम तिवाडी और निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चन्द्रा मौजूद रहे। तिवाडी तो बैठक में ज्यादा देर तक मौजूद नहीं रहे। वे जल्दी ही रवाना हो गए। बाद में अन्य नेताओं ने दूसरी सीट पर सुभाष चन्द्रा को 11 वोट दिलाने के बारे में रणनीति बनाई। इससे पहले दोपहर में नरेन्द्र सिंह तोमर और अरुण सिंह जयपुर आए थे ।यहां पर प्रदेश भाजपा के नेताओं ने उनका स्वागत किया।