राजस्थान विवि- यूजी सैकेंड और फाइनल ईयर में रिएडमिशन के लिए आवेदन 12 अगस्त तक
4 अगस्त से किए जा सकेंगे आवेदन
जयपुर।राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में बीकॉम, बीएससी और बीएससी होमसाइंस सैकेंड और थर्ड ईयर में पुन: प्रवेश के लिए आवेदक छात्र 4 अगस्त से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
उप कुलसचिव शैक्षणिक द्वितीय डॉ. कुलदीप मिश्रा के मुताबिक आवेदक छात्रों को ऑनलाइन पोर्टल पर शुल्क जमा करवा कर चालान और फॉर्म की हार्ड कॉपी संबंधित कॉलेज में जमा करवानी होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त है।