Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Rajasthan Weather : आज सवेरे जयपुर में बादल छाए, बारिश की संभावना

राजधानी जयपुर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। प​श्चिमी विक्षोभ के चलते आज सवेरे से गुलाबी नगर में बादल छाए हुए हैं। इससे मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के चार संभागों में बारिश की संभावना है। बारिश से सर्दी का पलटवार हो सकता है। तापमान में गिरावट आ सकती है।

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Feb 04, 2025

– प​श्चिमी विक्षोभ के चलते फिर बदला मौसम का मिजाज

जयपुर। राजधानी जयपुर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। प​श्चिमी विक्षोभ के चलते आज सवेरे से गुलाबी नगर में बादल छाए हुए हैं। इससे मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के चार संभागों में बारिश की संभावना है। बारिश से सर्दी का पलटवार हो सकता है। तापमान में गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब व हरियाणा के उपर एक तंत्र बना हुआ है। इस वजह से राजस्थान में फिर से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज राजधानी जयपुर में सवेरे से ही बादल छाए हुए हैं। सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हुए। वहीं बादलों की वजह से तापमान चढ़ने से आज सुबह लोगों को सर्दी का अहसास नहीं हुआ। आज सवेरे राजधानी जयपुर में तापमान 14 डिग्री से​ल्सियसरेकॉर्ड किया गया। तापमान बढ़ने से लोगों ने जयपुर में पड़ रही तेज सर्दी से राहत पाई।

मौसम में बढ़ी गर्माहट

बादलों की वजह से आज सवेरे राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में तापमान चढ़ गया। इससे लोगों को गर्माहट महसूस हुई। यह गर्माहट आगामी एक-दो दिन चलने की संभावना है। इसके बाद तापमान में ​फिर से गिरावट का दौर शुरू हो सकता है और सर्दी का पलटवार हो सकता है। आज पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार आज जयपुर समेत 5 संभागों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में मौसम गर्म

बीती रात जयपुर समेत कई शहरों में पारा सामान्य से अधिक रहने पर सर्दी के तेवर नर्म रहे। जयपुर में बीती रात पारा 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अजमेर 13.7, भीलवाड़ा 13.0, वनस्थली 12.0, कोटा 13.4, चित्तौड़ 12.2, डबोक 13.8, धौलपुर 12.0, अंता बारां 11.0, डूंगरपुर 15.1, माउंटआबू 12.8, बाड़मेर 14.0, जैसलमेर 12.7, जोधपुर 14.7, फलोदी 13.4, बीकानेर 12.4 और जालोर में 14.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

आज 15 शहरों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर समेत अजमेर, भरतपुर, उदयपुर और उदयपुर संभाग के 15 शहरों में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। जयपुर शहर में सुबह सर्द हवाएं चलने पर मौसम में ठंडक महसूस हुई।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़