– पारे में गिरावट का दौर लगातार जारी
– उत्तरी हवाओं ने आमजन को ठिठुराया
जयपुर। राजधानी जयपुर सहित लगभग पूरे प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी का दौर है। राजधानी जयपुर में आज सुबह तेज सर्दी का दौर रहा। इस कारण सुबह जल्द घर से निकलने वाले लोग कांपते हुए नजर आए। वहीं प्रदेश के पूर्वी इलाकों में भी सर्दी का सितम जोरों पर पर है। पूर्वी जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। वहीं शेखावाटी अंचल पर सरहदी जिलों श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में भी तेज सर्दी का दौर जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी हवाओं से आगामी दिनों में सर्दी का दौर और तेज होगा। कई जगह घना कोहरा छाने व पाला पड़ने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है।
जानकारी के अनुसार, हिमालय के तराई इलाकों में बदले मौसम के मिजाज का असर प्रदेश के मैदानी इलाकों में सर्दी के तेवर तीखे हुए हैं। बीती रात से कई जिलों में शीतलहर का दौर शुरू होने के साथ ही पारे ने गोता लगाया और रात के तापमान में करीब 5 डिग्री तक गिरावट होने से सुबह लोग सर्दी से ठिठुरते नजर आए। हिल स्टेशन माउंट आबू से लेकर शेखावाटी अंचल, भीलवाड़ा, करौली, जालोर समेत कई जिलों में पारे में तेजी से गिरावट होने पर हाड़कंपाने वाली सर्दी का असर दिखाई दिया है। वहीं राजधानी जयपुर में भी आज सुबह तापमान 11 डिग्री सेल्सियसरेकॉर्डकिया गया।
फतेहपुर में पारा 3 डिग्री
वहीं शेखावाटी अंचल के फतेहपुर व माउंट आबू से ज्यादा सर्द शीतलहर के दौर के कारण शेखावाटी अंचल में रात में पारा करीब 5 डिग्री तक लुढ़क गया। अंचल का फतेहपुर में बीती रात पारा 3 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ जो हिल स्टेशन माउंट आबू के न्यूनतम तापमान से भी कम रहा है। माउंट आबू में बीती रात पारा 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
अगले तीन दिन मौसम सर्द
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अगले तीन दिन में कड़ाके की सर्दी का दौर सक्रिय रहने की संभावना है। मैदानी इलाकों में रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की आशंका है। वहीं श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले में सुबह-शाम में हल्की धुंध छाने की भी संभावना है। रात के अलावा दिन में भी तापमान सामान्य या उससे कम रहने के आसार हैं।