27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Rajasthan Weather : जयपुर में गलनभरी सर्दी, बादलों के बीच छाया हल्का कोहरा

मावठ के बादलों की आवाजाही के बीच राजधानी जयपुर में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इस कारण लोग धूजते हुए नजर आ रहे हैं। गुलाबी नगर जयपुर में आज सुबह बादलों के बीच हल्का कोहरा दिखाई दिया। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज सुबह कई जिलों में कोहरा छाया हुआ है।

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Dec 26, 2024

– गुलाबी नगर में पड़ रही है तेज ठंड

– राजधानी में आज सवेरे तापमान रहा 11 डिग्री

जयपुर। मावठ के बादलों की आवाजाही के बीच राजधानी जयपुर में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इस कारण लोग धूजते हुए नजर आ रहे हैं। गुलाबी नगर जयपुर में आज सुबह बादलों के बीच हल्का कोहरा दिखाई दिया। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज सुबह कई जिलों में कोहरा छाया हुआ है। पूर्वी राजस्थान व सरहदी जिलों श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में आज भी घना कोहरा दिखाई दिया। मौसम विभाग के अनुसार, प​श्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आ रहा है। राजधानी जयपुर में आज व कल मावठ होने की संभावना है। राजधानी जयपुर में आज सवेरे तापमान करीब 11 डिग्री से​ल्सियस रहा।

जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी के असर से प्रदेश के मैदानी इलाकों में हाड़कंपाने वाली सर्दी का दौर जारी है। बीते दो दिन से कई जिलों में बादलों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। वहीं कुछ जिलों में हुई बूंदाबांदी ने सर्दी के तेवर और तीखे कर दिए हैं।

20 जिलों में बारिश की संभावना

प्रदेश में इन दिनों बादलों की आवाजाही से मौसम सर्द बना हुआ है। आज और कल प्रदेश के कई जिलों में बारिश व ओलावृ​ष्टि का मौसम ​विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के करीब 20 जिलों में बारिश का अलर्ट है।

कई जिलों में लुढ़का पारा

बीती रात प्रदेश के कई जिलों में सर्द हवाएं चलने पर न्यूनतम तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। शेखावाटी अंचल के फतेहपुर कस्बे में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री लुढ़क कर 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। नागौर, बूंदी, श्रीगंगानगर के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में कल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। 27 दिसंबर को कुछ भागों में बारिश संग ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।