– गुलाबी नगर में आज भी तीखी धूप निकल रही
जयपुर। राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज अब पूरी तरह से बदल गया है। दिन में पड़ रही तीखी धूप से लोग परेशान होने लगे हैंं। वहीं बीती रात भी पारा चढ़ने से लोगों को गर्मी महसूस हुई और लोगों को पंखे चलाने पड़े। मौसम में आ रहे इस बदलाव से अब गर्मी अपनी रंगत दिखाने लगी है। वहीं पूर्वी जिले भरतपुर और डीग में भी गर्मी अपनी रंगत दिखाने लगी है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर व बाड़मेर जिलों में तीखी गर्मी का दौर शुरू हो गया है। यहां दिन का पारा 42 डिग्री तक पहुंचने लगा है। वहीं अजमेर रीजन में भी गर्मी की रंगत दिखने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में पारा और चढ़ने से लोगों को तीखी गर्मी का अहसास होगा। हवाओं में बदलाव से प्रदेश में अब गर्मी अपना असर दिखा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी जयपुर में मंगलवार को दिन में पारा 36 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं आज भी सुबह न्यूनतम पारा 22 डिग्री रहा। वहीं दिन में अधिकतम पारा आज भी 36 डिग्री रहने का अनुमान है। तीखी गर्मी से अब लोग अपना बचाव करने लगे हैं।